Bokaro Accident : बोकारो जिला के बेरमो में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में चंद्रपुरा डिनोब्ली स्कूल के फादर की मौत हो गई। घटना फुसरो जैनामोड़ रोड खुटरी के समीप की बताई जा रही है।
ये भी पढे़ं- Valentine Week : लाल गुलाब ले कहां से आतऊ 93 रुपिया, मंगरा परेशान…
Bokaro Accident : मौके पर ही फादर की दर्दनाक मौत
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर पेटरवार थाना मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजे जाने की बात बताई।
ये भी पढे़ं- Dhanbad में बड़ी कार्रवाई, गुटका दुकान में छापेमारी, शिखर बहार और…
घटना को लेकर बताया गया की फादर अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए। घटना इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर हीं फादर की मौत हो गई है। घटना की खबर चंद्रपुरा डि नोबली स्कूल प्रबंधक को दी गई उसके बाद स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका मौके पर पहुंचे।