Bokaro: पुलिस ने तीन आभूषण दुकानों से की गई चोरी का खुलासा किया है। मामले में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के गहने भी बरामद किए गए हैं। वहीं घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया गया है। यूपी पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है।
Highlights
Bokaro:तीन आभूषण दुकानों से चोरी का उद्भेदन
बताते चलें कि, बोकारो पुलिस ने एक साथ तीन आभूषण दुकानों से की गई चोरी का उद्भेदन किया है। साथ ही अंतरप्रांतीय गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना के मास्टर माइंड नरेश को उत्तरप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि चारों अपराधियों ने चंचली मार्केट स्थित बीरेंद्र जवलर्स से 8 मार्च को चोरी की थी।
Bokaro: चार आरोपी गिरफ्तार
एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने अनुसन्धान शुरू कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के बदायू जिले के भोजपुर के निवासी है। सबकी गिरफ्तारी चास से हुई है। उन्होंने बताया कि सभी चोर किराए के मकान लेकर साइकिल से कुर्सी बेंचने का बहाना बनाकर रेकी करते थे। इसके बाद घटना को अंजाम देते थे।
Bokaro: अन्य मामलों में भी संलिप्तता स्वीकार की
गिरफ्तार अपराधियों ने अन्य चोरी मामलों में भी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इन चोरों के पास से चोरी किए गए आभूषण, घटना में प्रयुक्त चार साइकिल, गुलेल, कटर, एयरपंप, समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। घटना में सात अपराधी शामिल हैं, जिनमें से चार अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि तीन फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है।