Giridih: गांडेय विधानसभा क्षेत्र में विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान चलंत चिकित्सा वाहन सेवा, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र, एवं पेयजल योजनाओं सहित अनेक लोकहितकारी परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।
Giridih: जनसभा में कल्पना सोरेन ने कहा
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा, “गांव-गांव तक विकास पहुंचाना और जनसेवा को मजबूत करना ही मेरी प्राथमिकता है।” स्थानीय जनता ने पुष्पमालाओं और जोरदार स्वागत के साथ अपने जनप्रतिनिधि का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Highlights