Bokaro Breaking : बोकारो से अत्यंत ही दुखद खबर निकल आ रही है जहां बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला सुलेखा देवी, करिश्मा कुमारी और एक युवक प्रिंस कुमार शामिल है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना मराफारी कैंप 1 की बताई जा रही है।
Bokaro Breaking : जीआई तार पर कपड़ा टांगने गई थी महिला और हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक सुलेखा देवी घर के पास जीआई तार में कपड़ा धोने के बाद टांगने गई थी इसी दौरान उसे जोरदार झटका लगा। महिला की आवाज सुनकर करिश्मा और प्रिंस बाहर निकले और उसे बचाने लगे पर तार ने दोनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। पड़ोसियों के सहयोग से तीनों को तुरन्त बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—–