Bokaro Crime : बोकारो के शहरी क्षेत्रों में टॉवर से केबल चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अभियान के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : राजगंज थाना प्रभारी का जाति प्रमाण पत्र निकला फर्जी, जांच के आदेश…

गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के कई सामान भी बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि पुलि को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के नटखट दुकान के पास लगे टॉवर से केबल चोरी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : मंईयां सम्मान योजना को लेकर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर खड़े किए सवाल…
Bokaro Crime : चोरी में प्रयुक्त कई सामान बरामद
सूचना मिलते ही छापामारी दल मौके पर पहुँचा और दो चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक प्लास्टिक बोरे में टॉवर से काटे गए लगभग 70 मीटर केबल तार, एक हेक्सा ब्लेड, दो ब्लेड, एक चाकू और दो बैट्री बरामद की गई। पूछताछ के क्रम में आरोपियों की निशानदेही पर शहर के अन्य स्थानों से भी चोरी की गई सामग्री बरामद की गई।
ये भी पढ़ें- Bokaro : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़, मारा गया कुख्यात नक्सली कुंवर मांझी, एक जवान शहीद…

ये भी पढ़ें- Giridih : भारी बारिश के कारण कच्चा खपरैल मकान अचानक धराशायी, मुआवजे की मांग
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश कुमार और राहुल कुमार उर्फ राहुल घांसी के रूप में हुई है। दोनों ही सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के झोपड़ी बस्ती के निवासी हैं। इस मामले में इनके विरुद्ध सेक्टर-4 थाना कांड संख्या 49/2025 और 75/2025, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में केबल चोरी के मामलों पर अंकुश लगने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना की है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें-+++++
Dhanbad : ‘लव जिहाद’ का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार, युवती को बहला-फुसलाकर कराया धर्मांतरण फिर…
Saraikela Murder : संपत्ति के लिए भाई बना काल! पत्थर से कूचकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार…
Dhanbad Suicide : फंदे पर लटककर युवती ने कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…
Breaking : ‘बेटी बचाओ’ से ‘बेटी जलाओ’ बनी बीजेपी, झामुमो का केंद्र पर करारा हमला…
Bokaro : मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी, AK-47 राइफल सहित गोला बारुद बरामद…
Garhwa : पुलिस और सीओ को ही दे डाली धमकी, तीन शातिर हथियार सहित गिरफ्तार
Highlights