Bokaro Dead Body : बोकारो में उस समय सनसनी मच गई जब बालीडीह पुलिस ने आज वंशीमली के पास रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी से एक युवक का गला हुआ शव बरामद किया। शव की पहचान माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोरा निवासी अरविंद कुमार के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें- Giridih : डिलिवरी के बाद परिजनों से 2500 रुपये मांगा, नहीं देने पर दे डाली…यहां का है मामला
Bokaro Dead Body : 22 नवंबर से लापता था युवक
घटना बालीडीह थाना क्षेत्र के वंशीमली की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक 22 नवंबर से लापता था। इसको लेकर मृतक के परिजनों ने माराफारी थाना में गुमशुदगी का सनहा भी दर्ज करा रखा था, परंतु माराफारी पुलिस इस मामले में संजीदगी नहीं दिखी।
ये भी पढ़ें-Breaking : मैं हेमंत सोरेन शपथ लेता हूं…झारखंड के 14 वें सीएम के रुप में हेमंत सोरेन ने लिया शपथ…
इसका नतीजा यह हुआ कि उसे मृत अवस्था में बरामद किया गया। बालीडीह इंस्पेक्टर ने कहा कि फर्द बयान में आए तथ्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—