Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Bokaro : मुझे मत रोको मर जाने दो! तालाब में कूदा युवक, मौके पर पहुंची पुलिस फिर…

Bokaro : जिले के चास में सोलाड़ीगिह कमला बांध स्थित तालाब के पास उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। युवक अर्धनग्न स्थिति में तालाब में आत्महत्या की कोशिश करने लगा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए थाने ले आई और पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- CM Hemant Soren से मेजर जनरल अरुण राजेश मोगे और जनरल परमवीर सिंह डागर ने की मुलाकात… 

Bokaro : अचानक तालाब में कूदा युवक
Bokaro : अचानक तालाब में कूदा युवक

Bokaro : नशे में धुत्त था युवक, बार-बार कूद रहा था तालाब में

पूरा मामला चीरा चास थाना क्षेत्र के N.H 32 मारुति नेक्सा सर्विस सेंटर के समीप अवस्थित सोलगींडीह के कमला बांध का बताया जा रहा है। घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि युवक कौन है? कहां से आया है? पुलिस पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : ब्राउन शुगर सिंडिकेट का भंडाफोड़: भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ कई गिरफ्तार...

Bokaro : मौके पर पहुंची पुलिस
Bokaro : मौके पर पहुंची पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक युवक अचानक तालाब के पास आया और कपड़े उतारकर आत्महत्या करने के लिए तालाब में कूद गया। घटना के बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में तालाब के पास पहुंचे और युवक को तालाब से बाहर निकाला पर फिर वह तालाब में कूद गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़ें- Breaking : बाल-बाल बचे, ऑपरेशन सिंदूर के तहत रूस पहुंचे भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल पर ड्रोन हमला! 

पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब मे रेस्कीयू करवा कर उस युवक को हिरासत में लिया और उसे थाने ले आई। थाने में पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है पर वह बार-बार अपना ब्यान बदल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक नशे में धुत्त होकर तालाब पहुंचा था और बार-बार तालाब में कूद रहा था।

ये भी पढ़ें- Deoghar : युवक की मौत पर भड़के ग्रामीण, थाने पर पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल, मौके पर पहुंचे कई अफसर… 

थाना प्रभारी चंदन दुबे ने बताया कि एक युवक नशे की हालत में तालाब में लगभग 2 घंटे से अंदर घुसा हुआ था। जब-जब लोग उसे निकालने जाते तभी वह और अंदर चला जाता था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सूचना थाना में दी। खबर मिलते ही पुलिस पहुंची है। युवक का रेस्क्यू कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवा दिया जाएगा, चूंकि मानसिक रूप से युवक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है।

Bokaro से चुमन कुमार की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe