बोकारो : बोकारो में गर्मी बढ़ते बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है. विद्युत आपूर्ति में अनियमितता के कारण उपभोक्ता काफी परेशान है. एक सप्ताह के अंदर लगभग 40 घण्टे विद्युत आपूर्ति ठप रही. हालांकि विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता आरपी मंडल के मुताबिक पहले के अपेक्षा काफी सुधार हुआ है.
उन्होंने बताया कि डीवीसी से आपूर्ति की कटौती की जा रही हैं. अभी भी आपूर्ति कंटीन्यू नहीं है. आपूर्ति को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए विभागीय अधिकारी को रिपोर्ट समिट कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आपूर्ति अनियमित होने से किसी फीडर को बंद कर दूसरे फीडर में आपूर्ति की जाती हैं. प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. लोग घरों में दुबके हुए हैं. घरों में लगाये गए इलेक्ट्रॉनिक समान शोभा की वस्तु बना है.
रिपोर्ट: चुमन कुमार
40 डिग्री तापमान में उबल रहे बोकारोवासी, बिजली नहीं मिलने से लोगों का जीना हुआ मुहाल