मालगाड़ी बेपटरी घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे के कई अधिकारी
बोकारो : चंद्रपुरा के दुग्धा वॉशरी वेस्ट केबिन के पोल संख्या DGD-6/2 के पास कोयला लदे मालगाड़ी बेपटरी हो गई. जिसमें दो बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
बताते चलें कि मालगाड़ी कोयला लेकर चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट लेकर जा रही थी. उसी दरमियान मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इस घटना की जांच रेलवे कर रही है.
जांच चल रही है:
रेलवे के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच चल रही है. जांच उपरांत ही बताया जा सकता है कि दुर्घटना के कारण क्या है. रेलवे को जहां इस दुर्घटना से लाखों का नुकसान हुआ है. वही लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. दो बोगी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी कैंप किए हुए हैं, और लाइन को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं.
रिपोर्ट: चुमन कुमार