Bokaro Kidnapping : बोकारो के सेक्टर 9 से ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली एक छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। पीड़ित दम्पति ने बोकारो एसपी से खोजने मे मदद करने की गुहार लगाई है। परिजनों की माने तो छात्रा का किसी आपराधिक छवि के व्यक्ति ने जबरन अपहरण कर लिया है।
ये भी पढ़ें-Ganja Smuggling : 2 करोड़ के गांजा के साथ दो तस्कर धराए, ओड़िशा से…
Bokaro Kidnapping : 2 दिसंबर से ही लापता है छात्रा
घटना की जानकारी देते हुए अपहृत छात्रा के पिता रौशन लाल ने बताया कि मेरी बेटी घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। छात्रा को सेक्टर 9 बी के स्ट्रीट संख्या 11 में जाना था लेकिन वह ट्यूशन सेंटर नहीं पहुंची। घटना 2 दिसंबर 2024 की बताई जा रही है। उसके बाद से ही छात्रा लापता है।
ये भी पढ़ें-Gumla Accident : केटीएम और स्प्लेंडर में आमने-सामने टक्कर, दो की मौत तीन गंभीर…
पीड़ित पिता रौशन लाल ने बताया कि अपहृत की साइकिल पुलिस ने पड़ोस के खटाल से बरामद किया है। लेकिन बेटी को पुलिस खोज नहीं पाई है। पूछे जाने पर पुलिस संतोषप्रद जबाब नहीं दे पा रही है, इसलिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने आया हूं। दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में कैमरे के सामने आने से इंकार कर दिया है।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट—