Bokaro Murder : एक बाइक खातिर विवाहिता को गला घोंटकर मार डाला और फिर…

Bokaro Murder

Bokaro Murder : बोकारो में एक विवाविता को गला घोंटकर सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि उसके पिता ने दामाद को दहेज नहीं दिया था। मृत विवाहिता का नाम उगिया देवी बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने मामले में आरोपी पति राहुल भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कसमार थाना क्षेत्र के कोतोगड़ा गांव का बताया जा रहा है।

तीन महीने पहले ही हुई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता की शादी आज से करीब तीन माह पहले ही रामगढ़ के राहुल भोक्ता से की गई थी। एक पिता ने उस वक्त अपनी बेटी की बड़े ही धूमधाम से शादी की थी। पर शादी के चंद दिनों बाद ही उगिया घर वापस आ गई। जब परिजनों ने उससे घर वापस आने की वजह पूछी तो उसने बताया कि उसके ससुरालवाले दहेज में एक लाख रुपए और एक बाइक की मांग कर रहे हैं।

50 हजार दहेज देने के बाद भी मार डाला

जिसके बाद इस मामले में गांव में पंचायत भी बैठाया गया। भरी पंचायत में ससुरालवालों ने विवाहिता को बिना दहेज के नहीं ले जाने की बात कही। जिसके बाद मजबूरन पिता ने इधर-उधर से इकट्ठा कर ससुरालवालों को 50 हजार रुपए दिये और बाकी पैसा बाद में देने की बात कही। जिसके बाद दामाद ने विवाहिता को अपने साथ घर वापस लेकर आया।

ये भी पढ़ें- Ranchi : महंगे मोबाइल ने ले ली अभिषेक की जान, तीन गिरफ्तार… 

घर जाने के कुछ दिनों के बाद ही ससुरालवाले फिर से दहेज की मांग करने लगे। फिर कुछ दिनों बाद ही पता चलता है कि उगिया की मौत हो गई। जिसके बाद मृतका के पिता ने थाने में दामाद के खिलाफ दहेज के लिए बेटी को मार डालने का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया।

 

Share with family and friends: