Deoghar : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल संथाल दौरै पर है। आज ही सुबह सीएम ने पत्नी कल्पना के साथ देवघर के बाबाधाम स्थित बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्य के सुख-शांति के लिए दुआ भी मांगी।
इसके बाद सीएम ने देवघर परिसदन में आने वाले श्रावणी मेले को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान बैठक में देवघर और दुमका जिले के कई वरीय पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी गण शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने आला अधिकाररियों को कई अहम निर्देश भी दिये। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
Deoghar : लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी
इस दौरान पूरे परिसर में साफ-सफाई की विशेष ध्यान दे। पूरे श्रावणी मेले के दौरान परिसर में काम के दौरान वॉलेंटियर्स के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। मेले के दौरान सुरक्षा, स्वच्छ जल, स्वच्छ परिसर का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेले के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिये है।