Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Bokaro Murder : भाई ने ही उजाड़ दिया बहन का सुहाग, हत्या का सनसनीखेज खुलासा…

Bokaro Murder : बोकारो पुलिस ने जिले के बरमसिया ओपी क्षेत्र के सतीमीठा गांव में हुए एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है, जिसमें मृतक दीपक उरांव की हत्या उसके साले ने ही की थी। पुलिस की छानबीन के दौरान यह बात सामने आई कि दीपक उरांव ने अपने साले धर्मेंद्र उरांव की बहन के साथ झगड़ा किया था, जिससे नाराज होकर धर्मेंद्र ने अपनी बहन के पति यानी दीपक की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए धर्मेंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप, भय का माहौल… 

Bokaro Murder : मामले की जानकारी देती पुलिस
Bokaro Murder : मामले की जानकारी देती पुलिस

ये भी पढ़ें- Hazaribagh Danuwa Accident : दनुआ घाटी में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन वाहनों में भीषण टक्कर, एक की मौत दो के कटे पैर और… 

7 मार्च को मिला था युवक का शव

चास एसडीपीओ पी.के. सिंह ने बताया कि यह घटना होली के दिन हुई थी। 7 मार्च को सतीमीठा गांव के समीप अंजू उरांव के ईंट भट्टा के पास एक शव बरामद हुआ था। शव की पहचान दीपक उरांव के रूप में हुई थी, जो स्थानीय निवासी था। शव के पास से किसी भी प्रकार के पहचान पत्र नहीं मिले थे, जिससे शुरुआती जांच में मामला उलझा हुआ था। हालांकि, पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए गंभीरता से जांच शुरू की और इस दौरान कई सुराग मिले, जिन्होंने घटना की असल वजह को उजागर किया।

ये भी पढ़ें- Ramgarh CBI Raid के बाद दो अधिकारियों के आनन-फानन में तबादले से मचा हड़कंप… 

Bokaro Murder : ईंट से पीट-पीटकर कर दी जीजा का हत्या

पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद मृतक के साले धर्मेंद्र उरांव को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र ने यह स्वीकार किया कि उसने अपने जीजा की हत्या की थी। धर्मेंद्र ने बताया कि दीपक उरांव ने उसकी बहन के साथ झगड़ा किया था, और यह बात उसे बहुत नागवार गुजरी। उसने यह निर्णय लिया कि अब उसे अपने जीजा से बदला लेना होगा। इसी कारण उसने 7 मार्च को दीपक उरांव की हत्या की योजना बनाई और उसे ईंट से पीट-पीटकर मार डाला।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : एक ही एटीएम पर तीसरी बार चोरी की वारदात, एटीएम काटकर लाखों उड़ा ले गए चोर… 

Dhanbad : इस विवाद में भिड़ गए दो पक्ष कि चल गया लाठी-डंडा, दो हो गए गंभीर… 

बहन से झगड़ा होने के बाद गुस्से में कर दी जीजा की हत्या

धर्मेंद्र ने यह भी बताया कि हत्या के बाद उसने घटनास्थल से ईंट और अन्य सामान को छुपा दिया था। पुलिस ने धर्मेंद्र की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट और अन्य सामान बरामद कर लिया है, जिससे हत्या के साथ-साथ उसकी योजना और उसके द्वारा उठाए गए कदमों की पुष्टि हो गई।

Ranchi : गैरिसन इंजीनियर को घूस लेते सीबीआई ने रंगेहाथ धरा, लाखो के बंडलों में… 

 

चास एसडीपीओ पी. के. सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र उरांव को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित किया गया है। वह अब पुलिस रिमांड पर है और आगे की पूछताछ के लिए उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गहरे राज खुल सकते हैं, जिससे यह साफ हो जाएगा कि हत्या के पीछे और कोई मकसद तो नहीं था।

बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe