Bokaro News: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-9ए स्ट्रीट 5 के झुग्गी बुधवार को उस वक्त मातम और सन्नाटे में डूब गई. जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए गए. आउट हाउस के भीतर पति-पत्नी फंदे से लटके मिले, जबकि दो वर्षीय मासूम का शव कमरे में पड़ा था. इस हृदयविदारक दृश्य ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. मृतकों की पहचान कुंदन कुमार तिवारी, उनकी पत्नी रेखा कुमारी और दो वर्षीय पुत्र श्रेयांश कुमार के रूप में हुई है. कुंदन बिहार के बांका जिले का रहने वाला था. मकान मालिक की सूचना पर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पुलिस लगा रही हत्या की कयास
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पहले मासूम की हत्या की गई और उसके बाद दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, मौत की असली वजहों से अभी पर्दा उठना बाकी है. मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब मृतका की मां जितनी देवी ने कर्ज को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पैसे के दबाव और कथित धमकियों ने उनके बेटी-दामाद को तोड़ दिया. वहीं मकान मालिक ने बंधक बनाने के आरोपों को खारिज करते हुए कर्ज की बात स्वीकार की है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन के अनुसार, मामला प्रथम दृष्टया कर्ज से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के बाद ही सच सामने आएगा.
बोकारो से चुमन की खबर…
JIO ने 5G को बनाया व्यावहारिक, स्टैंडअलोन नेटवर्क से बनाई मजबूत बढ़त
Highlights

