Bokaro News: सम्पदा न्यायालय, बोकारो स्टील सिटी के आदेश के बाद मंगलवार की सुबह सिटी सेंटर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू हुई. अदालत के निर्देशों में स्पष्ट किया गया था कि सिटी सेंटर की सड़कों के दोनों ओर तथा बाजार परिसर के भीतर मौजूद सभी अवैध कब्जों को सात दिनों के भीतर स्वयं हटा लिया जाए, अन्यथा उन्हें प्रशासनिक कार्रवाई के तहत ध्वस्त कर दिया जाएगा. निर्धारित अवधि समाप्त होते ही सम्पदा पदाधिकारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, बीएसएल प्रशासन ने अभियान चलाया.
Bokaro News: 400 अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर
मजदूर मैदान से लेकर मारुति शोरूम तक बुलडोजर चलाकर लगभग 400 अवैध गुमटियों, ठेलों और दुकानों को हटाया गया. कई स्थानों पर दुकानदारों ने कार्रवाई से पहले अपनी दुकान का सामान सड़क पर निकाल लिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनंद-खनन इलाके में भी करीब 400 दुकानें हटाई गई, जबकि कुछ दुकानदारों ने विरोध जताने का प्रयास किया, पर प्रशासनिक सख्ती के आगे सफल नहीं हो सके.
Bokaro News: बार-बार दी जा रही थी चेतावनी
अधिकारियों ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कई लोग स्थान को खाली नहीं कर रहे थे, जिससे यह सख्त कदम उठाना पड़ा. सम्पदा न्यायालय द्वारा पारित बेदखली आदेश के अनुसार अवैध निर्माणों को हटाने की पूरी जिम्मेदारी कब्जा धारकों की होगी, नुकसान के लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे. अभियान के दौरान यातायात प्रभावित रहा, किन्तु पुलिस व्यवस्था के कारण किसी बड़े विवाद की स्थिति नहीं बनी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर को अतिक्रमण-मुक्त बनाने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. बोकारो से चुमन की खबर…
Highlights


