Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Bokaro: ओएनजीसी का हाफ मैराथन, स्वास्थ्य और उत्साह का संगम

Bokaro: स्टील प्लांट (सेल) के तत्वाधान से 2 फरवरी को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो” की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया।

मैराथन की दौड़ में ओएनजीसी के अफसरों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। ओएनजीसी अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अनूप मंजी ने अपने पूरे परिवार के साथ मैराथन का हिस्सा बनते हुए पार्टिसिपेट किया।

ओएनजीसी के प्रभाकर पंडित, मिश्रा जी, प्रीतेश, रितु बाटला, दिलेश्वर प्रसाद, एलेन मिंज रजनी मिंज अद्विन मिंज, रितु गर्ग बरला सभी ओएनजीसी अधिकारियों ने सेल को धन्यवाद देते हुए मैराथन का हिस्सा रहे।