Bokaro: जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया में शनिवार को एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना भयावह था कि सड़क किनारे खड़े दो मोटरसाइकिल सवारों को तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसों का ब्लैक स्पॉट बनाः
जानकारी के अनुसार हादसा NH-23 पर हुआ। जहां पिछले सप्ताह ही एक ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह इलाका अब “हादसों का ब्लैक स्पॉट” बन चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
NH-23 घंटों रहा जामः
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-23 को जाम कर दिया। घटनास्थल पर परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम किया और कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को सहायता राशि और सुरक्षा इंतज़ाम की गारंटी नहीं दी जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप हो गया। सूचना मिलते ही पेटरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोपः
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार हादसों के बावजूद न तो स्पीड ब्रेकर बनाया गया और न ही चेतावनी संकेत लगाए गए। लोगों ने सड़क सुरक्षा के उपायों की तत्काल मांग की है। घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights