Bokaro : रन फॉर रोड सेफ्टी के लिए दौड़ा बोकारो, हरी झंडी दिखाकर एलईडी जागरूकता रथ को किया रवाना

Bokaro : सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत बोकारो परिसदन से – राम मंदिर चौक – पत्थरकट्टा चौक होते हुए पुस्तकालय मैदान पहुंच समाप्त हुई। रन फॉर रोड सेफ्टी में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर समेत जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, आम जन आदि शामिल हुए।

सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए हुआ आयोजन-डीसी विजया जाधव

मौके पर उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया है। कई बार दुर्घटनाएं होने पर स्थितियां नियंत्रण में नहीं रहती हैं,ऐसे में सड़क पर वाहन चलाने/सड़क पर चलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को अवगत कराया जा रहा है।

Bokaro : रन फॉर सेफ्टी की दौड़ में शामिल अधिकारी
Bokaro : रन फॉर सेफ्टी की दौड़ में शामिल अधिकारी

वहीं, 02 पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट का एवं 04 पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का जरूर इस्तेमाल करें एवं यातायात नियमों का अनुपालन करें, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजनों को संदेश दिया कि वह “ हर दिन, सुरक्षा दिवस के रूप में मनाएं, क्योंकि हमें है आपकी परवाह ” । सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की आगे की योजना, किए जाने वाले कार्यों के संबंध में भी अपनी बात रखीं।

Bokaro : वाहन चालकों एवं राहगीरों के लिए सड़क पर चलना सुरक्षित हो-डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद

मौके पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनों को जागरूक करने के लिए रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया है। इसके पीछे का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को परिवहन नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उसका अनुपालन करवाना है,जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों के लिए सड़क पर चलना सुरक्षित हो।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) श्रीमती वंदना शेजवलकर ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में भी सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। प्रतिदिन अलग – अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजनों/वाहन चालकों से यातायात नियमों का अनुपालन करने का अपील किया।

lo78 min

इस अवसर पर बोकारो परिसदन परिसर से एलईडी जागरूकता रथ को उपायुक्त,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति ऑडियो-विजुअल माध्यम से जागरूक करेगी।

रन फॉर रोड सेफ्टी में सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दुबे, रोड सेफ्टी टीम, परिवहन विभाग के कर्मी, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, बोकारो ओलंपिक संघ के सदस्यगण, शहरवासी आदि शामिल हुए।

बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—

Video thumbnail
सीट स्कैनर: बिहार चुनाव में फतुहा और अमरपुर सीट के आंकड़े क्या कहते? मंत्री जयंत का क्या होगा?
01:17:45
Video thumbnail
मंईयां सम्मान से वंचित महिलाओं का भी लंबा हुआ इंतजार, सूची को लेकर भी महिलाएं क्यों हैं परेशान...
05:18
Video thumbnail
झारखंड में शरीयत के बाद जिहाद पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने की सीपी सिंह की सदस्यता रद्द करने की मांग
03:07
Video thumbnail
J TET परीक्षा को लेकर कब होगा निर्णय, लाखों युवा फॉर्म भर अब भी कर रहे इंतजार | News 22Scope |
06:52
Video thumbnail
BCCL में कार्यरत सीमा कुमारी की उम्र विवाद मामला,हड़ताल के समर्थन में KOCPकार्यालय पहुंचे अरूप चटर्जी
02:02
Video thumbnail
50 की उम्र में 1500 मीटर दौड़ में हासिल किया प्रथम स्थान, DC रमेश घोलप ने किया सम्मानित | Jharkhand
01:07
Video thumbnail
अब एयरपोर्ट के आस पास की चिकेन मटन की दुकानों को लेकर रुल्स का सख्ती से होगा पालन, जानिये क्या
04:52
Video thumbnail
Dhanbad में वक्फ संसोधन कानून का विरोध, नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला जुलूस |22Scope
01:51
Video thumbnail
JMM ने महागठबंधन की बैठक में नहीं बुलाने के बाद सीटों का कर दिया एलान
06:30
Video thumbnail
CM Hemant Soren के स्वीडन दौरे पर उद्योग मंत्री को दरकिनार करने का आरोप लगाते क्या बोल गए Babulal
05:02