Bokaro : सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत बोकारो परिसदन से – राम मंदिर चौक – पत्थरकट्टा चौक होते हुए पुस्तकालय मैदान पहुंच समाप्त हुई। रन फॉर रोड सेफ्टी में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर समेत जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, आम जन आदि शामिल हुए।
Highlights
सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए हुआ आयोजन-डीसी विजया जाधव
मौके पर उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया है। कई बार दुर्घटनाएं होने पर स्थितियां नियंत्रण में नहीं रहती हैं,ऐसे में सड़क पर वाहन चलाने/सड़क पर चलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को अवगत कराया जा रहा है।

वहीं, 02 पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट का एवं 04 पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का जरूर इस्तेमाल करें एवं यातायात नियमों का अनुपालन करें, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजनों को संदेश दिया कि वह “ हर दिन, सुरक्षा दिवस के रूप में मनाएं, क्योंकि हमें है आपकी परवाह ” । सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की आगे की योजना, किए जाने वाले कार्यों के संबंध में भी अपनी बात रखीं।
Bokaro : वाहन चालकों एवं राहगीरों के लिए सड़क पर चलना सुरक्षित हो-डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद
मौके पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनों को जागरूक करने के लिए रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया है। इसके पीछे का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को परिवहन नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उसका अनुपालन करवाना है,जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों के लिए सड़क पर चलना सुरक्षित हो।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) श्रीमती वंदना शेजवलकर ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में भी सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। प्रतिदिन अलग – अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजनों/वाहन चालकों से यातायात नियमों का अनुपालन करने का अपील किया।
इस अवसर पर बोकारो परिसदन परिसर से एलईडी जागरूकता रथ को उपायुक्त,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति ऑडियो-विजुअल माध्यम से जागरूक करेगी।
रन फॉर रोड सेफ्टी में सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दुबे, रोड सेफ्टी टीम, परिवहन विभाग के कर्मी, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, बोकारो ओलंपिक संघ के सदस्यगण, शहरवासी आदि शामिल हुए।
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—