रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सीआईडी (CID) की टीम ने वित्त विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी संतोष कुमार मस्ताना को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर पेपर लीक से जुड़ी गलत अफवाह फैलाने और जांच में बाधा डालने का आरोप है।
JSSC CGL पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान संतोष कुमार मस्ताना का नाम सामने आया था। कोर्ट में एक अभ्यर्थी के साथ उनके चैट को लेकर चर्चा हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में सीआईडी की धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद सीआईडी ने लगातार पूछताछ की और अब कार्रवाई करते हुए मस्ताना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि, JSSC के समक्ष संतोष कुमार मस्ताना के सभी दावे झूठे निकले। मामले में संतोष के द्वारा पूर्व में प्रश्न पत्र लीक को लेकर कई दावे किए गए थे। जांच में सभी दावों को गलत पाया गया। इसके बाद उन पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई
मामले में कल झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। यह सुनवाई प्रकाश कुमार की ओर से दाखिल की गई याचिका पर होगी, जिसमें उन्होंने सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने आग्रह किया है कि पूरी जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की कमेटी से कराई जाए।
Highlights




































