Bokaro: चार नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में पुलिस ने दो लड़की को बरामद कर लिया है और दो की तलाश जारी है। एक लड़की को धनबाद से बरामद किया गया है।
बताते चलें कि, तीन लड़की जरीडीह थाना क्षेत्र से और एक लड़की सेक्टर 12 थाना क्षेत्र से लापता हुई थी, जिसमें दो को बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जरीडीह थाना के द्वारा जेल भेज दिया गया। वहीं जरीडीह थाना क्षेत्र से अभी भी दो नाबालिग लड़की लापता है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द बरामदगी की बात कह रही है।
Bokaro: दो की तलाश जारी
जरीडीह थाना प्रभारी कैमरे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन उन्होंने इतना कहा कि बहुत जल्द ही दोनों नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। वहीं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष लीलावती देवी ने कहा कि दो लड़की को बरामद कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट
Highlights