Bokaro : बोकारो में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। घटना में तीन लोग हुआ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम। घटना पिंडरा जोड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 23 के चास गैलेक्सी स्कूल फ़ोर लेन के पास की है। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।
Highlights
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Crime : अचानक पहुंचे अपराधी और युवक को धड़ाधड़ मार दी गोली, दो धराए…

ये भी पढ़ें- Ranchi : दिल थाम के बैठे! 10 M हॉक 132 विमान रांची पहुंचे, इस दिन होगा भव्य एयर शो…
Bokaro : पहले ऑटो में मारी टक्कर और फिर साईकिल सवार को लिया चपेट में
वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरारा हो गया है। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। घटना के बारे में बताते चले की बोकारो में अनियंत्रित ट्रक ने मचाई तबाही जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में तीन लोग आ गए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। ये घटना नेशनल हाइवे 23 में हुई जहां एलईडी गैलेक्सी स्कूल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को चपेट में ले लिया जिसमे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गये।
ये भी पढ़ें- Ranchi : BSNL टेलीफोन भवन में लगी आग से मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक पुरुलिया से रांची की ओर जा रही थी जब चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद सबसे पहले ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मारी जिसमें सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके तुरंत बाद ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक साइकिल सवार को भी धक्का मार दिया।
ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड की प्रशिक्षु नर्सों को हेमंत सरकार की बड़ी सौगात, अब बढ़ जाएगी वेतन…
आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दिया सड़क जाम
हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल मौके पर मौजूद लोगों की मदद से नजदीकी मेडिकेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और उचित कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Accident : दनुआ घाटी बनी दानव घाटी! दो भारी वाहनों में जोरदार टक्कर…
ये भी पढ़ें- Love Affair : प्रेमिका ने हत्या के लिए रची ऐसी खौफनाक साजिश सुनकर रुह कांप जाएगी…
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने ट्रैफिक प्रबंधन की मांग उठाई है और सड़क जाम कर दिया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश में जुट गई है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–