Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

‘झूठ बोलना, भ्रम फैलाना और भय के वातावरण का निर्माण करना महागठबंधन की कार्यप्रणाली’

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए जोरदार निशाना साधा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि झूठ बोलना, भ्रम फैलाना और भय के वातावरण का निर्माण करना महागठबंधन की कार्यप्रणाली बन गई है, जिससे वोट प्राप्त किया जा सके। भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि कल रात तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक लाइव में पलायन की चर्चा की, जिसमें उद्योग की कमी का उल्लेख किया।ऋतुराज ने तेजस्वी को याद कराते हुए कहा-...

बिहार विधानसभा चुनाव : BJP का मेगा प्रचार प्लान तैयार, कल से ताबड़तोड़ रैली

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 29 अक्टूबर को 'जन विश्वास रैली दिवस' घोषित किया है। इस दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के चार जिलों में जनसभाएं करेंगे। अमित शाह दरभंगा, बेगूसराय और समस्तीपुर में जनता को संबोधित करेंगे, जबकि योगी आदित्यनाथ सिवान, शाहपुर और बक्सर में जनसभाओं के जरिए चुनावी ताल ठोकेंगे।30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी मुजफ्फरपुर में विशाल रैली करेंगे आपको बता दें कि इसके अगले दिन 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर में विशाल रैली करेंगे। पार्टी इसे चुनाव का टर्निंग...

Hazaribagh: तालाब में डूबने से एक ही परिवार की चार बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Hazaribagh: जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कटकमसांडी प्रखंड के झरदाग गांव में एक ही परिवार की चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।Hazaribagh: एक ही परिवार की चार बच्चियों की मौत घटना के बाद गांव में मातम है। वहीं हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। घटना के बाद सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार...

Bokaro : वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अलकुशा और बोकारो के सेक्टर 6 में मेगा हेल्थ कैंप का किया सफल आयोजन

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Bokaro : वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने सामाजिक और सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए हाल ही में अपने प्रोजेक्ट MACE हेल्थकेयर इंटरवेंशनिस्ट कार्यक्रम के तहत बोकारो जिले में दो बेहद सफल मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किए। बोकारो और अलकुशा के वरिष्ठ नागरिकों की चिकित्सा आवश्यकताओं पर केंद्रित इन मेगा हेल्थ कैंप में सैकड़ों लोग उमड़े।

वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर

बोकारो के सेक्टर 6 में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन मेडिकेंट अस्पताल, बोकारो के साथ साझेदारी में किया गया, जिसके डॉक्टरों ने बुजुर्ग नागरिकों की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के लिए स्क्रीनिंग की। बोकारो के सेक्टर 6 में वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रोजेक्ट MACE के तत्वावधान में किया गया और इसका संचालन इसकी कार्यान्वयन एजेंसी – समर्थ कम्युनिटी फोरम द्वारा किया गया।

मेडिकेंट अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित

स्वास्थ्य शिविर के दौरान वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल में मुख्य अतिथि, सीआईएसएफ के आईजी श्री दिग्विजय कुमार सिंह सहित उपस्थित लोगों ने कोविड-19 महामारी के दौरान वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड द्वारा की गई शानदार सेवा को याद किया। मेडिकेंट अस्पताल के विभिन्न विभागों जैसे ऑर्थोपेडिक्स, जनरल प्रैक्टिशनर्स, नेत्र रोग, एंडोक्राइनोलॉजी (मधुमेह नियंत्रण) के उच्च योग्यता प्राप्त डॉक्टरों ने बुजुर्गों की रक्तचाप, थायरॉयड, रक्त शर्करा आदि की जांच के अलावा उनकी चिकित्सा और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों में मदद की।

अलकुशा में स्वास्थ्य शिविर

बोकारो जिले के चास अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलकुशा गांव में भी इसी तरह का चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। यहां भी डॉक्टरों ने बुजुर्गों की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए जांच की और वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड और प्रोजेक्ट एमएसीई की कार्यान्वयन एजेंसी समर्थ फाउंडेशन ने मिलकर इस पहल की दिशा में काम किया।

आकाश अस्पताल, संजीव नेत्रालय और डॉ. पूजा के डेंटल क्लिनिक की साझेदारी में अलकुशा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया
अलकुशा मेडिकल कैंप के लिए वेदांता ईएसएल स्टील ने विभिन्न प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टरों के साथ भागीदारी की, जैसे आकाश अस्पताल के जनरल प्रैक्टिशनर, डॉ. पूजा के डेंटल क्लिनिक के दंत चिकित्सक, संजीव नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ आदि। बुजुर्ग नागरिक अपने चिकित्सा परामर्श और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों जैसे कि उनके रक्त शर्करा, रक्तचाप, थायरॉयड आदि की जांच के लिए इस शिविर को अत्यधिक सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में आए।

वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड द्वारा स्वास्थ्य सेवा पहल

वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के प्रबंधन के लिए, जिसे विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सरकारी निकायों और गैर सरकारी संगठनों से कई पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है, हमारे आसपास के समुदायों की भलाई से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। हमारी विभिन्न हस्तक्षेपकारी नीतिगत पहलों में से, जो सबसे अधिक प्रभावित करती है, वह है हमारी स्वास्थ्य सेवा पहल – प्रोजेक्ट आरोग्य और प्रोजेक्ट MACE – जिसके क्रियान्वयन के लगभग साढ़े तीन वर्षों में लगभग 5 लाख बोकारो नागरिक लाभान्वित हुए हैं।

वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड द्वारा प्रोजेक्ट MACE

प्रोजेक्ट MACE को बोकारो के बुजुर्ग लोगों की स्वस्थ उम्र बढ़ने और सेहत में योगदान देने के लिए डिज़ाइन किया गया था, ताकि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रखा जा सके, उन्हें शारीरिक और ऑनलाइन प्रशिक्षण और सीखने, आयोजनों, सूचना सत्रों आदि जैसी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में शामिल किया जा सके। समर्थ कम्युनिटी फोरम द्वारा कार्यान्वित प्रोजेक्ट MACE के तहत, हम बुजुर्ग नागरिकों को पोषण संबंधी सहायता भी प्रदान करते हैं और स्वास्थ्य सेवा शिविरों, विशेष शिविरों और नियमित डॉक्टर के दौरे के माध्यम से उनका समर्थन करते हैं।

सामुदायिक कल्याण और मेगा स्वास्थ्य शिविरों के प्रति प्रबंधन का दृष्टिकोण

ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएसआर प्रमुख श्री कुणाल दरिपा ने इस अवसर पर कहा, “शिविर का प्राथमिक उद्देश्य सामान्य जांच और तत्काल स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं की महत्वपूर्ण आवश्यकता को संबोधित करके स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में योगदान देना था। हमारे कई बुजुर्ग अपनी सामान्य चिकित्सा जांच के लिए समय पर आना भूल जाते हैं, चूक जाते हैं या नहीं कर पाते हैं और शुरुआती चेतावनियों से चूक जाते हैं। हम पुरानी कहावत पर विश्वास करते हैं – ‘रोकथाम इलाज से बेहतर है’। अगर रोकथाम की जाए और समय रहते पता चल जाए तो कई बड़ी चिकित्सा आवश्यकताओं को आसानी से और बहुत ही किफायती तरीके से पूरा किया जा सकता है। हम इन मेगा कैंपों में अपने सभी भागीदारों और विशेष रूप से सीआईएसएफ के आईजी श्री दिग्विजय कुमार सिंह को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारे उत्साह को बढ़ाने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला। वेदांता ईएसएल में हम सब मिलकर अपने समुदाय पर सार्थक प्रभाव डाल रहे हैं।”

वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के बारे में

झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गांव में स्थित, वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड स्टील उत्पादों का एक प्रमुख निर्माता है। कंपनी 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की क्षमता वाला एक ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट संचालित करती है, जिसमें पिग आयरन, बिलेट्स, TMT बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप सहित कई तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं। यह प्लांट कड़े पर्यावरण मानकों का पालन करता है और विश्व स्तरीय उत्पाद और सेवाएँ देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधानों का लाभ उठाता है।

Related Posts

Bokaro Fire Accident : शॉर्ट सर्किट से स्कूटी जलकर खाक, दो...

Bokaro Fire Accident : जिले के स्टील सिटी के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 8C, स्ट्रीट-43 के एक ब्लॉक में शॉर्ट सर्किट से आग...

केबल चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 50 मीटर...

Bokaro: जिले के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र में बीती रात केबल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया...

चोर को चोरी करने से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार,...

Bokaro: छठ पूजा पर बंद घरों को निशाना बनाने और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे सजायाप्ता आरोपी सुनील राम...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel