Bokaro : झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा के बैनर तले आज सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे डीसी ऑफिस का घेराव कर दिया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ने कहा की आज तक बीएसएल द्वारा 1030 एकड़ भूमि का ना तो भुगतान हुआ और ना ही नियोजन मिला।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi : न्यूड फोटो वायरल की धमकी देकर मुंबई के कारोबारी से फिरौती की मांग, 6 धराए…
बल्कि उस भूमि पर बाउंड्री करवा दिया गया। जब विस्थापितों ने विरोध किया तो एसडीओ चास के नेतृत्व मे बैठक बुलाई गई, उस बैठक में लिखित रूप से तीन फैसले लिए गये थे, जिसमे तीन तरह से रोजगार, नियोजन देने पर सहमति बनी थी। लेकिन बैठक में लिए गए निर्णय पर अमल नहीं हुई।
Bokaro : 24 दिनों से धरना जारी है
उन्होंने कहा इस मांग को लेकर 24 दिनों से धरना जारी है। जब कोई अधिकारी संज्ञान नहीं लिया तो हम लोग आज डीसी आवास के समक्ष घेराव कर रहे है। उन्होंने कहा कि बाउंड्री को लेकर 98 दिनों तक लगातार आंदोलन किया, उस वक्त प्रबंधन ने हम लोगों पर बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई थी। हम अपना वही हक मांग रहे है, जिसपर एसडीओ ने लिखित समझौता कराया था। उन्होंने कहा कि मेरा न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।