Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

बोकारो बनेगा औद्योगिक उत्पादन नोड, बीएसएल उपलब्ध करवायेगी एक हजार एकड़ जमीन

Bokaro- बोकारो जिला मुख्यालय में एक हजार एकड़ में उद्योग लगाने की कवायद शुरु हो गई है. अमृतसर-कोलकता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के तहत बोकारो में औद्योगिक उत्पादन को गति प्रदान की जाएगी.

बता दें कि देश भर में अमृतसर से कोलकता तक कुल 7 राज्यों में औद्योगिक उत्पादन नोड (Intergreted Manufacting Cluster) बनाने का निर्णय लिया गया है. यहां बड़ी- बड़ी उद्योगों का उत्पादन यूनिट लगेगा. इसमें एक बोकारो भी शामिल है. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से औद्योगिक उत्पादन नोड (आइएमएन) निर्माण के लिए एक हजार एकड़ भूमि उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है.

पांच सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

इसी क्रम में केद्र और राज्य सरकार की सहमति से गठित पांच सदस्यीय टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में निदेशक उद्योग  जितेंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, बियाडा की क्षेत्रीय निदेशक  कीर्ती श्री, अपर समाहर्ता  सादात अनवर, बीएसएल प्रबंधन के प्रतिनिधि शामिल थे. टीम ने जिला मुख्यालय समीप भतूआ, धनडवरा, गरगा पुल के समीप स्थित खाली स्थलों का निरीक्षण किया. टीम अपना प्रतिवेदन उद्योग विभाग को सौंपेगी. एक हजार भूमि पर बनने वाली इस नोड से बोकारो के समग्र विकास की संभावनाएं बढ़ गई है.

रिपोर्ट- चुमन

पारस हॉस्पिटल के द्वारा बोकारो में ओपीडी सेवा की शुरुआत

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe