फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी नई फिल्म धड़क 2 का ऐलान अपनी सोशल मीडिया में कर दिया है. लेकिन इस बार फिल्म में पुरानी स्टार कास्ट रिपीट नहीं होगी बल्कि धड़क 2 में करण जौहर BOLLYWOOD की एक नई जोड़ी के साथ सामने आ रहे हैं. धड़क 2 में एनिमल फेम तृप्ति डिमरी और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी एक साथ नजर आएंगे.
करण जौहर ने शेयर किया वीडियो
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म धड़क 2 की जानकारी देते हुए एक वीडियो साझा की है. जिसमें फिल्म के बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है- ‘ये कहानी है थोड़ी अलग क्योंकि एक था राजा..एक थी रानी…जात अलग थी खत्म कहानी. आपके सामने पेश होने जा रही ‘धड़क 2’’. इस कैप्शन से दर्शक ये तो समझ गए हैं कि धड़क 2 की कहानी भी धड़क के जैसी ही दिलचस्प होने वाली है.
बता दें इससे पहले साल 2018 में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपने करियर की शुरुआत धड़क से ही की थी जो मराठी फिल्म सैराठ की हिंदी रिमेक थी. इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था.
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म इसी साल 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.