आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर अपनी क्यूटनेस के कारण लगातार चर्चाओं में बनी रहती है. अब राहा को लेकर उनकी बड़ी मौसी पूजा भट्ट ने एक खुलासा किया है. पूजा भट्ट ने संकेत दिए हैं कि राहा भी अपनी मम्मी-पापा के जैसे जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगी.
दरअसल पूजा भट्ट ने मीडिया में दिए इंटरव्यू में कहा कि राहा आने वाले समय की स्टार है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि राहा उम्मीद से पहले ही डेब्यू कर ले. हर 20 साल में भट्ट परिवार को एक खूबसूरत लेडी स्टार मिलती है,आलिया भट्ट के बाद अब राहा कपूर आएगी.
पूजा भट्ट ने राहा के बारे में आर भी बाते बताई.