Highlights
नई दिल्ली : केजीएफ (KGF Chapter 2) ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) को तगड़ी टक्कर दे रही है.
फिल्म RRR भले ही 1100 करोड़ पार गई हो,
लेकिन दस दिन बाद भी केजीएफ का क्रेज चारों तरफ फैला हुआ है.
यश और संजय दत्त के फैंस को ये उम्मीद है की फिल्म जल्द ही 1500 करोड़ का
आंकड़ा पार कर एक रिकॉर्ड बनाएगी.
आपको बता दें की RRR बनने में 550 करोड़ की लागत आई थी
वहीं केजीएफ 2 में डेढ सौ करोड़ में बनकर तैयार हुई है.
फिल्म के रिलीज के बाद से फिल्म को लेकर लोग क्रजी होते साफ दिखाई दे रहे हैं ना केवल भारत में विदेशों में भी अब केजीएफ का मैजिक चल गया है. वहीं फिल्म के दसवें दिन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 750 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब फैंस को उम्मीद है की फिल्म जल्द ही आरआरआर को टक्कर देगी.
कई भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म
बता दें की केजीएफ में यश के साथ ही रवीना टंडन और संजय दत्त नजर आए हैं. सभी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है. वहीं फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं की KGF का तीसरा पार्ट भी जल्द बन सकती है.