कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज शुरू, बिहार-झारखंड के कई जिलों में लोगों को लगे टीके

पटना/रांची : हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को आज से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज शुरू हो गई है. सोमवार को बिहार और झारखंड के कई जिलों में लोगों को बूस्टर डोज दिया गया है. हालांकि लोगों का कहना है कि बूस्टर डोस तीसरी लहर के बीच काफी जरूरी है और लोगों को लेना भी चाहिए. यह सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है.

दरअसल देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते केंद्र ने आज से बूस्टर डोज लगाए जाने का एलान किया है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि प्रीकॉशन डोज लेने वालों के लिए नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है और वे शनिवार से सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या जाकर टीका लगवा सकते हैं. बता दें कि कोविड-19 टीके की प्रीकॉशन डोज पहली दो खुराक की तरह ही होगी. यानी जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रिकॉशन डोज दूसरी खुराक दिए जाने की तारीख से नौ महीने यानी 39 सप्ताह पूरे होने के आधार पर दिए जाएंगे.

बूस्टर डोज से लोगों को मिलेगी राहत

रांची : देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. तीसरी लहर में मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब बूस्टर डोज देने की आज से शुरू हो गई है. आज से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60$ के लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज दी जा रही है. हालांकि लोगों का कहना है कि बूस्टर डोस तीसरी लहर के बीच काफी जरूरी है, और लोगों को भी लेना चाहिए. यह सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है. जिस तरीके से पूरी दुनिया में कोरोना के मामले में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ऐसे में बूस्टर डोज का इंतजार काफी समय से कर रहे थे. अब बूस्टर डोज आने से थोड़ी राहत मिली है.

फ्रंटलाइन वर्कर को मिला प्रिकॉशन डोज

बेगूसराय : बेगूसराय में कोरोना की तीसरी लहर के बीच आज से प्रिकॉशन डोज की शुरुआत की गई है. सदर अस्पताल में इसकी शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार चौधरी ने फीता काटकर किया. दूसरी ओर समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में फ्रंटलाइन वर्कर के प्रिकॉशन डोज की शुरुआत डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया. सदर अस्पताल में चिकित्सक, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रिकॉशन डोज दिया गया है. डीएम आफिस में सभी फ्रंटलाइन वर्कर को टीका का डोज दिया गया है.

बताया जाता है कि जिन लोगों को सेकेंड डोज लिए हुए 39 सप्ताह या नौ माह हो गया उन्हें ही प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा है. यानि अप्रैल 2020 तक जो लोग सेकंड डोज ले चुके हैं वैसे फ्रंटलाइन वर्कर इस डोज को ले सकेंगे. बेगूसराय जिले में करीब 9000 हेल्थ वर्कर, 3400 फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से ज्यादा वाले 48000 लोग हैं, जिन्हें प्रिकॉशन डोज के लिए लक्ष्य में रखा गया है. सिविल सर्जन प्रमोद चौधरी ने बताया कि तीसरी लहर के बीच स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा है, ताकि ये खुद सुरक्षित रहेंगे तभी समाज को सुरक्षित रख सकेंगे. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर और अन्य जगह 10 और 11 जनवरी 2 दिनों का महा अभियान चलाकर प्रिकॉशन डोज स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को दिया जा रहा है.

जिला स्कूल सहित कई केंद्रों दिया गया बूस्टर डोज

गया : कोरोना के तीसरे फेज से बचाव के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज से तीसरा डोज लगाने का अभियान आरंभ किया गया है. जिसमें शुरुआती चरण में 1 करोड़ से अधिक हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 प्लस नागरिकों को वैक्सीन का तीसरा डोज दिया गया है. इसी कड़ी में शहर के जिला स्कूल सहित कई केंद्रों पर 60 प्लस उम्र की लोगो को बूस्टर डोज दिया जा रहा है. बूस्टर डोज लेने वाले लोगों ने बताया कि यह फैसला सरकार का सहरानीय है. तीसरी लहर में यह डोज बहुत ही लाभदायक होगा. हम लोग सरकार के इस फैसले से बहुत खुश हैं.

बूस्टर डोज से कोरोना पर प्रहार

नवादा : देश में आज से हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और साठ वर्ष से अधिक लोगों को बूस्टर डोज देने की शुरुआत हो गयी है. नवादा में भी आज इसकी शुरुआत हो गयी है. बूस्टर डोज लेने के लिए किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत है और न ही कोई प्रमाणपत्र दिखाने की जरूरत है. यह डोज उन्ही लोगों को दिया जाना है जिसे वैक्सीन लिए हुए 9 माह हो गए हैं. नवादा सदर अस्पताल स्थित सभागार भवन में आज से बूस्टर डोज देने का कार्य शुरू हो गया है. इसके अलावे सभी पीएचसी में इसकी शुरुआत हो गयी है. आज सबसे पहले सदर अस्पताल के डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ को बूस्टर डोज दिया गया. नवादा सीएस और डीआईओ की मौजूदगी में आज से इसकी शुरुआत की गई. नवादा जिले में अगले दो दिनों में बूस्टर डोज लेने वाले लाभार्थी को डोज देने का लक्ष्य रखा गया है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 15 =