रांची: पुलिस जांच के बाद अभिषेक का दोनों आर्म्स लाइसेंस फर्जी पाया गया है। दोनों ही लाइसेंस असम से निर्गत थे. जांच में दोनों फर्जी निकला.
अब इस मामले में अभिषेक सिंह के खिलाफ अलग से एक केस दर्ज करेगी. इससे पहले पुलिस ने रांची उपायुक्त की शस्त्र शाखा से मिलान करने पर पाया था कि लाइसेंस की इंट्री नहीं थी.
जबकि, लाइसेंसधारी की इंट्री कराना जरूरी है. लोकसभा चुनाव के पहले प्रशासन ने हथियार जमा करने का आदेश दिया था. लेकिन अभिषेक सिंह ने हथियार जमा नहीं किया था. ना ही संबंधित हथियार का सत्यापन ही कराया था और ना ही इस मामले में थाना को कोई जानकारी ही दी थी।