खगड़िया : बिहार के खगड़िया से एक बड़ी खबर आ रही है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चली सघन छापेमारी के दौरान मानसी थाना क्षेत्र में मानसी थाना एवं एसटीएफ टीम के संयुक्त कार्रवाई के द्वारा 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी सौरभ यादव को ग्राम सैदपुर से गिरफ्तार किया गया। मुख्य अपराधी के साथ दो और लोग गिरफ्तार हुए हैं। साथ में एक देशी कट्टा और तीन कारतूस भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है।
राजीव कुमार की रिपोर्ट