नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद होगी BPSC 70th

नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद होगी BPSC 70th

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस किया गया। बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनु भाई और संयुक्त सचिव कुंदन सिन्हा ने मीडिया को संबोधित किया। आयोग ने कहा कि बीपीएससी 70th की परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद होगी। इस बार रिकॉर्ड सीटों पर वैकेंसी आई है। 1964 सीटों पर वैकेंसी आई है और आने वाले समय में यह वैकेंसी बढ़ भी सकती है। कुल 23 विभागों में वैकेंसी आई है। इसमें लेवल-9 के तहत ग्रुप ए के सिविल सर्विसेज के 678 पद हैं। इन 678 पद में एएसपी के 200 और डीएसपी के 136 पद हैं। लेवल-7 के तहत ग्रुप बी के लिए 1291 पदों पर वैकेंसी है। ग्रुप बी में उद्योग विभाग के 35 पद और बढ़ेंगे।

आपको बता दें कि ऐसे में कुल मिलाकर वैकेंसी की संख्या बढ़कर 1964 हो जाएगी। अभी के समय 1929 पद की वैकेंसी आ चुकी है और 35 पद और जुड़ रहे हैं। उद्योग विभाग से 35 पद मिलने के बाद दो दिनों के भीतर आयोग इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करेगा। सोमवार तक नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा और नोटिफिकेशन जारी होने की एक माह तक अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति रहेगी। इस बार कई बदलाव के साथ बीपीएससी एग्जाम करवाने जा रही है।

यह भी देखें :

वहीं MCQ question की परीक्षा होगी। 1/3 नेगेटिव मार्किंग रहेगी। 150 प्रश्न होंगे। मल्टीसेट के जरिए करवाया जाएगा। एक से अधिक डेट पर एग्जाम होगी। तीन चरण में परिक्षा करवाई जाएगी। सीट के 10 गुना लोग पास होंगे। मेंस में 2.5 गुना लोग का चयन होगा। सीट आने वाले दिनों में घट बढ़ सकती है। आरक्षण का फैसला केस के अंतिम फैसला पर निर्भर रहेगा।

यह भी पढ़े : BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: