BPSC CTET अपीयरिंग अभ्यर्थी TRE-2 में मौका ना मिलने पर कर रहे हैं प्रदर्शन

पटना : पिछले दिनों बिहार लोक सेवा आयोग BPSC CTET अपीयरिंग अभ्यर्थी TRE-2 में मौका ना मिलने पर आज पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि करीब एक लाख 22 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया था। लेकिन अभी भी कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। शुक्रवार से लोक आस्था की महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है। लेकिन उससे पहले अभ्यर्थियों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि हमलोग धरना पर ही बैठे रहेंगे, जबतक हम लोगों की बात नहीं सुनी जाएगी। बता दें कि भारी संख्या में सीटेट अभ्यर्थी धरनास्थल पर बैठे हुए हैं।

बता दें कि आज पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बीपीएससी के सीटेट अपीयरिंग अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ खूब नारेबाजी की। वहीं इस धरने में छात्र नेता सौरभ कुमार उनके साथ मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो हमलोग अब उच्चतम न्यायालय के पास अपनी बातों को लेकर जाएंगे और उनसे आग्रह करेंगे। साथ ही प्रोटेस्ट लगातार जारी रहेगा।

वहीं बीपीएससी सीटेट अपीयरिंग अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी बात नहीं सुनी जा रही यही सबसे बड़ी धंधाली है। छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी बात को नहीं सुनते हैं तो हम लोग उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। बीपीएससी TRE-1 में अगर मौका मिला तो TRE-2 में क्यों नहीं। इसी को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिल रहा है।

विवेक रंजन और अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: