पटना: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा की तिथि काफी नजदीक आ गई है। आयोग ने एडमिट कार्ड तक जारी कर दिया लेकिन अभ्यर्थी अभी भी आयोग से परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं। अभ्यर्थियों ने पहले नॉर्मलाईजेशन के विरोध में बीपीएससी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज भी किया और बाद में बीपीएससी ने एक सूचना जारी कर यह स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा में नॉर्मलाईजेशन की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी।
साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि आयोग कई प्रश्न पत्र का अलग अलग सेट तैयार किया है लेकिन परीक्षा किसी एक सेट से लिया जायेगा। इसे अभ्यर्थियों की एक बड़ी जीत मानी जा रही है लेकिन अभ्यर्थी अब भी दो मांगों पर अड़े हुए हैं। अपनी मांगों को लेकर सोमवार को छात्र नेता सौरव समेत कई अभ्यर्थी उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे।
इस दौरान हमारे संवाददाता विवक रंजन ने अभ्यर्थियों से बात की और अभ्यर्थियों ने बताया कि उनकी मांग है कि आवेदन करने के अंतिम चार दिनों में आयोग का सर्वर खराब हो गया था जिसकी वजह से करीब 70 से 80 हजार अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए थे। उन्हें अपना आवेदन पूर्ण करने के लिए आयोग कुछ और समय दे। इसके साथ ही अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि बीते दिनों प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए थे।
घायल होने की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी की यह परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है इसलिए आयोग को संवेदना के साथ सोचना चाहिए और हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- सत्ता पाने के लिए Tejashwi दे रहे हैं कुछ भी बयान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘जब सत्ता में थे तब…’
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam
BPSC Exam
Highlights