पटना: BPSC Exam- बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन पिछले 13 दिनों से लगातार जारी है। पिछले 13 दिनों से चल रहे अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन अब राजनीतिक रूप लेने लगा है। एक बार फिर रविवार को राजधानी पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के बाद एक बार फिर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। एक तरफ बयानबाजी का सिलसिला रविवार देर रात से ही शुरू हो गया तो दूसरी तरफ पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों के साथ होने का दावा कर रहे हैं।
रविवार की देर शाम गांधी मैदान के समीप अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद देर रात पप्पू यादव और प्रशांत किशोर दोनों ही पीएमसीएच पहुंचे और घायल अभ्यर्थियों से मुलाकात की। इसके बाद प्रशांत किशोर गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर भी अभ्यर्थियों से मुलाकात करने पहुंचे जहां उन्हें अभ्यर्थियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। सोमवार की सुबह फिर पप्पू यादव अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे और प्रेस कांफ्रेंस किया।
फ्रीलांसर नेता हैं पीके
पप्पू यादव ने राज्य सरकार और बीपीएससी पर जम कर निशाना साधा। पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर भी हमला किया और उन्हें फ्रीलांसर नेता बता दिया। पप्पू यादव ने कहा कि वे सिर्फ मीडिया का ध्यान बटोरने के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं। उनका कोई ठीक ठिकाना नहीं है। उन्होंने पहले छात्रों को जमा किया फिर वहां से हट कर उन्हें लाठी खिला दिया। पटना में बैठे रहे लेकिन घायल छात्रों से मिलने तक नहीं पहुंचे।
प्रशांत किशोर ने दी सफाई, की 5 मांग
इसके साथ ही गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचने के बाद अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर का जम कर विरोध किया। विरोध के बाद सोमवार को प्रशांत किशोर ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस किया और अपनी सफाई दी। प्रशांत किशोर ने लाठीचार्ज का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारियों पर हमला बोला और कहा कि किसी भी पुलिसवाले को नहीं छोड़ेंगे। पीके ने कहा कि जब वे जेपी गोलंबर पर छात्रों के धरना से निकल कर निकले तब पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया। प्रशांत किशोर ने पांच मांगें रखी है और कहा कि अगर दो जनवरी तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो फिर हम खुद अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।
प्रशांत किशोर की ये है पांच मांगें-
- बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की न्यायिक जांच
- बीपीएससी की परीक्षा दुबारा करायी जाये
- आत्महत्या करने वाले छात्र सोनू को इंसाफ मिले और उनके परिजनों को 10 लाख रूपये का मुआवजा मिले
- जिन छात्रों पर आपराधिक मुकदमे हुए हैं वे मुकदमे वापस लिए जाएं
- पिछले दो बार जिन अधिकारियों ने लाठीचार्ज का आदेश दिया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Cancel होगी बीपीएससी की परीक्षा? मुख्य सचिव से मिल कर छात्र…
BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam BPSC Exam
BPSC Exam