Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे CM नीतीश, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच छठ पूजा का महापर्व चल रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर से चार दिन का चलने वाला महापर्व छठ की शुरुआत हुई थी। कल नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत हुई। आज यानी 26 अक्टूबर को खरना है, वहीं 27 अक्टूबर को डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ पूजा का समापन हो जाएगा।चिराग ने पैर छूकर नीतीश का लिया आशीर्वाद, फिर ले गए घर आपको बता दें कि इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव के बीच समय...

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने मामले पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का आक्रोश: कहा — “यह गलती नहीं, पूरे स्वास्थ्य तंत्र...

Ranchi: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के चाईबासा जिले में थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को रक्त HIV संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इस मामले को “अत्यंत भयावह और अमानवीय लापरवाही” बताया। मंत्री ने कहा कि यह घटना केवल एक चिकित्सीय गलती नहीं, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य तंत्र की विफलता का प्रतीक है। जिन बच्चों की जिंदगी उपचार से बचाई जानी थी, उन्हें लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी ने आजीवन पीड़ा दे दी है। मामले की उच्चस्तरीय जांच होः  मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केवल मुआवजे की घोषणा पर्याप्त नहीं है,...

सांसद सुधाकर का NDA पर जुबानी हमला, कहा- जो RJD छोड़कर गए हैं उन्हें जनता सिखायेगी सबक

कैमूर : बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी बीच बक्सर सांसद सुधाकर सिंह और सासाराम सांसद मनोज राम भभुआ पहुंचे जहां उन्होंने राजद पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। दोनों सांसद भभुआ विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी बिरेंद्र सिंह कुशवाहा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे।सुधाकर सिंह का NDA पर करारा हमला, कहा- ये जुमलेबाज लोग हैं कार्यक्रम के दौरान दोनों सांसदों ने एनडीए के प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा। सांसदों ने कहा कि जो प्रत्याशी पहले...

BPSC Paper Leak Case: मुख्य सरगना के सहयोगी को रिमांड पर लेगी EOU, खुलेंगे कई राज

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

कपिल देव की बोकारो से हुई थी गिरफ्तारी

पटना : BPSC Paper Leak Case – बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक (BPSC Paper Leak) मामले

में मुख्य सरगना के सहयोगी को रिमांड पर आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) लेगी.

मुख्य सरगना शक्ति कुमार के प्रमुख सहयोगी कपिल देव को रिमांड पर लेने के बाद उससे पूछताछ होगी.

कपिल देव की गिरफ्तारी झारखंड के बोकारो से हुई थी.

शक्ति कुमार ने सबसे पहले प्रश्न पत्र कपिल देव को ही भेजा था.

कपिल देव ने प्रश्नपत्र को वायरल किया था. मामले में गिरफ्तार लोगों

की संपत्ति की भी आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है.

BPSC Paper Leak: कई जगहों पर छिपा था कपिल देव

बीते नौ जून को ईओयू को सूचना मिली थी कि वह प्रयागराज में छिपा है,

लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया.

इसके बाद वह दिल्ली, लेह-लद्दाख और नेपाल आदि जगहों छिपकर रह रहा था.

उसने इन स्थानों पर ठहरने और कई कंपनियों के सिम कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए

फर्जी नाम से दो मतदाता पहचान पत्र बनवा रखा था.

ईओयू को कुछ दिन पूर्व सूचना मिली कि उसने बोकारो में अपने दोस्त के

रिश्तेदार के फिटनेस फर्स्ट नामक जिम को नया ठिकाना बनाया है. वहीं से उसे गिरफ्तार भी किया गया.

BPSC Paper Leak Case : मास्टरमाइंड शक्ति का सहयोगी है कपिलदेव

ईओयू ने प्रश्नपत्र वायरल मामले में नौ मई को प्राथमिकी दर्ज की थी.

छानबीन में ही प्रश्नपत्र वायरल करने में कपिलदेव की भूमिका भी सामने आई.

इसके बाद से ईओयू उसकी तलाश में थी.

कपिलदेव मूल रूप से बिहार के गया जिले के बाराचट़्टी थाना क्षेत्र के भितघरवा गांव का निवासी है.

ईओयू की मानें तो कपिलदेव पेपर लीक मामले में जेल में बंद

मास्टरमाइंड शक्ति कुमार ( केंद्राधीक्षक, रामशरण सिंह इवनिंग कालेज, गया) का सक्रिय सहयोगी है. शक्ति कुमार ने प्रश्न पत्र को परीक्षा के पूर्व करीब 10ः35 बजे ही वाट्सएप के माध्यम से भेजा था, जिसे कपिलदेव ने अपने अन्य मित्रों को फारवर्ड किया था.

प्रयागराज में करता था सरकारी नौकरी

छानबीन में पता चला कि कपिलदेव सरकारी नौकरी में है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वह सीजीडीए के आईटी व सिस्टम डिवीजन में आडिटर के पद पर तैनात था. बताया जाता है कि उसकी नौकरी महज दिखावे के लिए थी. इसकी आड़ में वह सरकारी नौकरी दिलाने में सेटिंग का खेल करता था. कपिलदेव ने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सेटिंग एवं धांधली कर अभ्यर्थियों को पास कराने की बात स्वीकार की है. ईओयू ने गिरफ्तारी के समय इसके पास से दो मोबाइल फोन, दो कंपनी के पांच सिमकार्ड, पंजाब नेशनल बैंक के चार और भारतीय स्टेट बैंक के एक डेबिट कार्ड सहित फर्जी नाम से बनाए गए दो मतदाता पहचान पत्र भी जब्त किए हैं.

नौ के खिलाफ समर्पित किया जा चुका आरोप पत्र

इस मामले में ईओयू की विशेष टीम अब तक 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है. एक आरोपित ने आत्मसमर्पण किया है. अभी तक नौ अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है. इस मामले की जांच अभी जारी है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Related Posts

चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे...

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच छठ पूजा का महापर्व चल रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर से चार दिन का चलने...

कांग्रेस ने पहले फेज के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों...

पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने आज यानी 26 अक्टूबर को थोड़ी देर पहले पहले चरण के चुनाव के लिए अपने स्टार...

PM मोदी 2 नवंबर को आएंगे पटना, करेंगे रोड शो, तैयारियों...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे। इस दौरान पूरे शहर में...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel