डिजीटल डेस्क: Exit Poll Jammu & Kashmir 2024 – महबूबा मुफ्ती के फिर से किंगमेकर बनने की जगी उम्मीद। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले शनिवार शाम को तमाम एजेंसियों की ओर से Exit Poll वाले नतीजे जारी हुए हैं। इसमें भी हरियाणा की ही भांति कांग्रेस और उसके सहयोगी दल को सबसे बड़ी गठबंधन के रूप में आंका गया है।
कुल 90 विधानसभा सीटों में से 40 पर इसे बढ़त भले ही दिखाया जा हो लेकिन स्पष्ट बहुमत का अनुमान कत्तई नहीं है। भाजपा और सहयोगी भी कमतर नहीं हैं तो महबूबा मुफ्ती की पीडीपी भी अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराने के संकेत इस Exit Poll में दे रहे हैं।
जारी Exit Poll को सरसरी तौर पर देखें तो पता चलता है कि महबूबी मुफ्ती फिर से सूबे में किंगमेकर वाली भूमिका में हो सकती हैं।
Exit Poll J & K 2024 : जम्मू-कश्मीर Exit Poll के रुझान एकनजर में…
पीपुल्स पल्स के Exit Poll के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 46-50 सीटें हासिल कर सकता है। उसके बाद भाजपा को 23-27 सीटें मिलने की उम्मीद है जबकि पीडीपी को 7-11 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है।
दूसरी ओर, मैट्रिज Exit Poll के अनुसार भाजपा और एनसी को 28-30 सीटें मिलने की उम्मीद है जबकि पीडीपी को 5-7 और अन्य को 8-16 सीटें मिलने की उम्मीद है।
इसी तरह, आजतक और सी-वोटर के Exit Poll में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि भाजपा को 27 से 32 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है और पीडीपी को 6-12 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
बता दें कि निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रम के मुताबिक, जम्मू कश्मीर का चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद जारी होगा।
Exit Poll J & K 2024 : रुझानों में महबूबा मुफ्ती ही फिर होंगी जम्मू कश्मीर की किंगमेकर
जम्मू-कश्मीर में 10 सालों के बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। तीन चरणों में 90 सीटों पर हुए मतदान के बाद शनिवार को एग्जिट पोल सामने आए हैं। 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम का ऐलान होना है।
शनिवार शाम को जारी हुए Exit Poll के अनुसार, महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को 4 से 7 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य को 12 से 18 सीटें मिल सकती हैं।
इस बार Exit Poll के अनुमान के अनुसार महबूबा मुफ्ती फिर से किंगमेकर की भूमिका निभा सकती हैं। हालांकि यह चुनाव परिणाम ही तय करेगा कि वह इस चुनाव के बाद किस पार्टी के साथ जाती हैं।