पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज यानी 12 जनवरी को फिर बिहार बंद का आह्वान किया गया है। इसका असर राजधानी पटना में दिखने लगा है। पटना के अशोक राजपथ पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर आगजनी की। साथ ही सीएम नीतीश कुमार को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्र युवा शक्ति के बैनर तले सड़क पर उतरे हैं। प्रदर्शनकारियों की संख्या अधिक देख पुलिस अशोक राजपथ से लौट गई है।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर निकल चुके हैं। उनके साथ पटना की सड़कों पर वानर सेना भी निकली हुई है। कोतवाली से इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला की तरफ से लोग निकल रहे हैं। बता दें कि पटना की सड़कों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मीडिया पर भड़क उठे पप्पू यादव
70वीं बीपीएससी री-एक्जाम को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ खुली गाड़ी में पटना की सड़कों पर छात्रों का समर्थन देने के लिए उतरे हैं। पटना के बाहर से भी पप्पू के समर्थक पटना पहुंचे हु्ए हैं। साथ ही पटना के बाहर बिहार के कई जिलों में पप्पू के समर्थन बीपीएससी री-एक्जाम को लेकर प्रदर्शन एंव आगजनी कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात जब न्यूज 22स्कोप की टीम पप्पू से कुछ सवाल किया तो वह भड़क गए और कहने लगे कि आपलोग बिके हुए हैं। पप्पू ने यहां तक कह डाला कि आप पैसे लेकर खबर चलाते हो और दलाल हो।
यह भी देखें :
https://youtu.be/MzK3P25eyzo
यह भी पढ़े : BPSC पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आज फिर सड़कों पर उतरेंगे पप्पू
चंदन कुमार तिवारी और विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights