पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कल यानी शुक्रवार को एक बयान जारी कर साफ कर दिया है। आयोग ने कहा कि नॉर्मेलाइजेशन विधि से परीक्षा नहीं होगी। बीपीएससी 70वीं की परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजन होगा। कुछ लोग कदाचार मुक्त परीक्षा नहीं चाहते हैं। विज्ञापन के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पटना में अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद आयोग ने शुक्रवार देर रात यह निर्णय लिया। आयोग ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर कहा कि नॉर्मलाइजेशन की खबरें भ्रामक हैं और परीक्षा एक ही प्रश्नपत्र सेट से आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि नॉर्मेलाइजेशन को लेकर कल दिन भर छात्रों ने बीपीएससी ऑफिस के बाहर और उसके बाद गर्दनीबाग धरनास्थल जमकर हंगामा किया। पुलिस ने छात्रों के हंगामा को देखते हुए लाठीचार्ज भी किया था। कुछ छात्र घायल भी बताये जा रहे थे। सुबह से ही बीपीएससी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। कल भारी संख्या में बीपीएससी आयोग के बाहर पुरुष और महिला छात्र मौजूद थे।
यह भी पढ़े : BPSC कार्यालय के सामने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
यह भी देखें :