BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों की परेशानियों के बीच गुजर रही रात, बोले- बस अब मिल जाए सरकारी नौकरी

भागलपुर : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से आयोजित है। कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है जहां हजारों शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंच रहे है। भागलपुर में 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां आसपास के कई जिलों के अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं लेकिन अभ्यर्थियों को बीपीएससी की परीक्षा से पूर्व अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है।

दरअसल, अभ्यर्थियों को स्टेशन पर रात बितानी पड़ रही है। सैकड़ों परीक्षार्थी स्टेशन के प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर व परिसर में पॉलिथीन शीट पर रात बिता रहे हैं, यहीं पढ़ाई भी कर रहे हैं ताकि वर्षों की मेहनत सफल हो सके। भागलपुर स्टेशन ऐसे अभ्यर्थियों से खचाखच भरा हुआ है। देर रात स्टेशन पर अभ्यर्थियों के बीच उनकी परेशानियों को जाना अभ्यर्थियों ने बताया कि वो तीन दिन पहले पहुंचे है लेकिन उन्हें होटल या धर्मशाला में कहीं कमरा नहीं मिला तो थक हारकर स्टेशन पर ही डेरा डाल लिया लेकिन उन्हें उम्मीद है की सरकार उनकी बहाली करेगी।

https://22scope.com/bpsc-teacher-appointment-exam-today-teacher-appointment-exam-at-850-centers-in-bihar/

राजीव ठाकुर की रिपोर्ट

Share with family and friends: