पटना : पूर्व मुखिया नीलेश यादव हत्याकांड – पटना के कुर्जी इलाके में पटना नगर निगम पार्षद सुचित्रा सिंह के पति और पूर्व मुखिया नीलेश यादव हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस ने दावा किया है। पटना के सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ अभियुक्तों का आईडेंटिफाई करने के अलावा रेकी करने वाली गाड़ियों के बारे में भी जानकारी हासिल की है। पुलिस उस पर काम कर रही है।
पूर्व मुखिया नीलेश यादव हत्याकांड
सीटी एसपी ने बताया कि इलाके में अमन चैन कायम करने के लिए पुलिस दिन-रात कैंप कर रही है। सिटी एसपी ने कहा कि इस मामले में नामजद अभिक्तों के घर पर निलेश मुखिया के समर्थकों द्वारा जो हमला किया गया है। उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। अगर कोई शिकायत आती है तो उसे पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट