पटना : 24 अगस्त यानी आज से BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा हो रही है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक चलेगी। पहली बार ऐसा है जब किसी राज्य में इतने अधिक संख्या में शिक्षकों की बहाली हो रही है। यानी पहली बार एक लाख 70 हजार 461 पदों पर परीक्षा हो रही है। तीन दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में कुल आठ लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इसके लिए बीपीएससी ने पूरे बिहार में 876 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस बार शहर ही नहीं गांव के स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में 40 सेंटर बनाए गए हैं। यहां 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहली पाली के लिए सुबह साढ़े सात बजे और दूसरे पाली के लिए एक बजे से इंट्री दी जाएगी।
विवेक रंजन की रिपोर्ट