BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-3 : छात्रों में खुशी, कहा- अच्छा गया पेपर

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-3 : छात्रों में खुशी, कहा- अच्छा गया पेपर

गया : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षक भर्ती फेज-3 की आज से परीक्षा शुरू हो गई है। बीपीएससी के तहत गया में एक दर्जन से अधिक कॉलेज व स्कूल में शिक्षक भर्ती फेज-3 की परीक्षा हो रही है। आज परीक्षा का पहला दिन था। 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा चली। परीक्षा हाल से परीक्षा देकर लौटने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर आसान थे। कुल मिलाकर परीक्षा अच्छा गया है।

वहीं एक महिला अभ्यर्थी ने बताया कि इस बार बीपीएससी ने पैटर्न चेंज किया है। इससे पूर्व तक ग्रामर से सवाल पूछे गए थे। लिहाजा तैयारी उसी पैटर्न पर की थी। लेकिन इस बार ग्रामर के जगह पर लिटरेचर से 30 नंबर के सवाल इंग्लिश विषय में पूछे गए हैं। इससे थोड़ी सी परेशानी आई है। कुल मिलाकर परीक्षा पेपर बेहतर गया है। बता दें कि फेज-3 की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।

यह भी पढ़े : BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-3 : सेंटर पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: