बीपीएससी द्वारा आयोजित प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा आज होने वाली है। राज्य के 26 जिलों में कुल 415 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें पहली पारी की परीक्षा 09:30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 02:30 बजे से शुरू होगी।
बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को कम से कम दो घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश जारी किया है वहीं परीक्षा शुरू होने से एक घंटे गेट बंद हो जायेगा। परीक्षा में 150 अंकों की कुल 150 सवाल पूछे जायेंगे। पहली पाली की परीक्षा में 213940 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में 160644 अभ्यर्थी। बीपीएससी के द्वारा अभ्यर्थियों के लिए जारी गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र परिसर में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैज़ेट ले जाने पर प्रतिबंध है। वहीं अभ्यर्थियों को एक प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त कॉपी अपने साथ रखनी होगी जो कि परीक्षा के दौरान वीक्षक को सौंपनी है