Ranchi : झारखंड में पहली बार सांसद कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी घोषणा सांसद संजय सेठ ने एक प्रेस वार्ता के दौरान की। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह महोत्सव 28 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगा और इसमें राज्य के 55 स्कूलों से लगभग 20,000 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
Breaking : शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
संजय सेठ ने इस अवसर पर झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता और वरिष्ठ राजनेता शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा, “ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।”
सांसद सेठ ने कहा कि झारखंड में सांसद खेल महोत्सव और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की परंपरा रही है, लेकिन कला के क्षेत्र में यह पहला महोत्सव होगा। उन्होंने बताया कि इस बार प्रतियोगिता की थीम “ऑपरेशन सिंदूर” रखी गई है, जिस पर बच्चे अपनी कल्पना के रंग बिखेरेंगे। यह ऑपरेशन हाल ही में देश की सैन्य शक्ति और सुरक्षा के लिए गर्व का प्रतीक बना।
Breaking : सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा
दूसरी थीम प्रधानमंत्री से जुड़ी सेना-संबंधित चित्रकला होगी। प्रतियोगिता के लिए छात्रों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। हर स्कूल से 5 प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया जाएगा। खास बात यह है कि अधिकांश स्कूलों से लड़कियों ने भाग लेने की इच्छा जताई है, जिससे महिला भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
प्रतियोगिता में चुनी गई सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा, जो बच्चों के लिए एक बड़ी प्रेरणा होगी। सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह महोत्सव न सिर्फ कला को बढ़ावा देगा, बल्कि बच्चों में देशभक्ति और सृजनशीलता की भावना भी मजबूत करेगा।
अमित कुमार झा की रिपोर्ट–
Highlights