Desk: तीन नक्सली ढेर – बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है। प्रदेश के गढ़चिरौली जिले में तीन नक्सली के मारे जाने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार, गिढ़चिरौली में आज सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इसमें तीन नक्सली मारे गए हैं।
महाराष्ट्र में तीन नक्सली ढेर
बता दें कि, पिछले महीने अप्रैल में भी छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें 29 नक्सली मारे गये थे। इनमें 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली डीवीसी कमांडर शंकर राव भी शामिल था। वहीं इस दौरान सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए थे।