Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चुनावी दौरे पर छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील

चुनावी दौरे पर छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील छपरा : बिहार में बीजेपी की चुनावी चरम पर है और नेता अपने उम्मीदवार के समर्थन पर धुआंधार प्रचार अभियान में लगे हैं। छपरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रिवीलगंज में एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी के पक्ष में चुनावी सभा को सबोधित किया।RJD प्रत्याशी पर NDA के टक्कर में कोई नहीं हैं, यहां से NDA का झंडा बुलंद होगा - सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री ने एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छपरा एनडीए का गढ़...

गोपालगंज में मंच से बोले CM नीतीश- इन सब लोगों की छतों पर सोलर पैनल लगवा देना, भूलना मत

गोपालगंज : बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने के साथ प्रचार अभियान भी गति पकड़ ली है। इसी कड़ी में सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गोपालगंज में दो जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके लिए वे हेलीकॉप्टर से पटना से गोपालगंज पहुंचे। सीएम के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद हैं। सीएम नीतीश की पहली जनसभा सुबह 11 बजे भोरे विधानसभा में जीए उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हुई, जबकि दूसरी जनसभा 12:30 बजे बरौली विधानसभा के माधव हाईस्कूल मांझा के मैदान...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मधेपुरा की 4 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना, टक्कर में JDU, RJD और VIP

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मधेपुरा की 4 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना, टक्कर में JDU, RJD और VIP मधेपुरा : जिले की चार विधानसभा सीटों पर कुल 37 उम्मीदवार मैदान में वहां पहले चरण में चुनाव होना है। इनमें चारों सीटों पर मुख्य मुकाबला जदयू, राजद और जनसुराग के बीच है।मधेपुरा जिले में कुल चार विधानसभा हैं। चारों विधानसभा मिलाकर सभी दलों के 37 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें आलमनगर विधानसभा त्रिकोणीय मुकाबला जदयू, वीआईपी और जन सुराज के बीच है। जिसमें पांच निर्दलीय हैं और मुख्य मुकाबला जदयू, जन सुराग और वीआईपी के बीच है। जिसमें...

Breaking : सीबीआई के और 6 अधिकारी पहुंचे Kolkata RG Kar Hospital के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप के घर, गहन पूछताछ जारी

डिजीटल डेस्क : Breakingसीबीआई के और 6 अधिकारी पहुंचे Kolkata RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप के घर, गहन पूछताछ जारी। बेलियाघाटा स्थित Kolkata के RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के आवास पर सीबीआई की एक और छह सदस्यीय टीम रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे पहुंची है।

सुबह 6.45 पहले एक महिला अधिकारी की अगुवाई वाली 7 सदस्यीय सीबीआई टीम इसी आवास पर पहुंची थी तो डॉ. संदीप घोष ने 75 मिनटों तक दरवाजा नहीं खोला था। बाद में बेलियाघाटा थाना से सीबीआई ने संपर्क साधा तो उसके बाद कोलकाता पुलिस अधिकारियों के कहने पर डॉ. संदीप गेट तक आए जरूर सीबीआई टीम को बाहर ही रोके रखा।

उसके बाद डॉ. संदीप गेट को भीतर से बंद कर मकान के अंदर चले गए और कुछ देर बाद आकर सीबीआई को अपने मकान में जांच के लिए दाखिल होने दिया और तब तक सुबह के 8.06 मिनट हो चुके थे।

दोपहर तक जारी पूछताछ और पड़ताल के क्रम में सीबीआई अधिकारियों ने अपनी एक और टीम को मौके पर बुला दिया और अब गहनता से डॉ. संदीप से पूछताछ जारी है।

डॉ. संदीप घोष के घर के बाहर जुटी भीड़
डॉ. संदीप घोष के घर के बाहर जुटी भीड़

डॉ. संदीप के विश्वस्त देवाशीष सोम का घर खंगाल रही सीबीआई

सीबीआई की टीम RG Kar अस्पताल में भ्रष्टाचार के दर्ज अपने एफआईआर के मामले में पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के सबसे भरोसेमंद अधिकारी देवाशीष सोम को भी शिकंजे में लिया है। वह अस्पताल के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में काफी लंबे समय से बने हुए हैं और इस समय डिमांस्ट्रेटर पद पर तैनात हैं।

यही नहीं, वह RG Kar मेडिकल कॉलेज के कौंसिल के भी सदस्य हैं और कॉलेज के ही नेशनल मेडिकल कमीशन के भी सदस्य हैं। अस्पताल परिसर में देवाशीष सोम के हनक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह डॉ. संदीप के कार्यकाल में कभी अपने निर्धारित और नेमप्लेट वाले दफ्तर में नहीं बैठते थे।

वह डॉ. संदीप घोष के कक्ष के बराबर में खाली कमरे में ही बैठकर अपना सारा कामकाज वहीं से निपटाते रहने के लिए अस्पताल प्रशासन में मशहूर रहे हैं।

अस्पताल परिसर में वह सबसे चतुर अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं और इसी कारण उनके खिलाफ जारी जांच को लेकर परिसर में कहा जा रहा है कि वह सीधे तौर पर भ्रष्टाचार में लिप्त भले ना मिलें लेकिन भ्रष्टाचार के मास्टमाइंड तो वही मिलेंगे।

हावड़ा में सीबीआई टीम
हावड़ा में सीबीआई टीम

डॉ. संदीप के राजदार विल्पव का घर तलाशने में भटकी सीबीआई टीम

RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के भ्रष्टाचारी सिंडिकेट के किंगपिन बताए जा रहे विप्लव सिंह के घर की तलाश में सीबीआई की टीम को कोलकाता के पश्चिम स्थित हावड़ा इलाके में करीब एक घंटे से भी कुछ ज्यादा समय तक भटकना पड़ा।

दरअसल सीबीआई टीम मां तारा ट्रेडर्स के मालिक विपल्व सिंह की तलाश मे पहुंची थी जो कि RG Kar अस्पताल में मेडिकल सामग्रियों के सप्लायर हैं लेकिन सीबीआई टीम पहुंच गई मां तारा बिल्डर के मालिक मदन घाड़ूई  के घर।

वहां करीब घंटे पर की आरंभिक जांच में मेडिकल सामग्री की सप्लाई संबंधी कोई क्लू न मिलने पर सीबीआई अधिकारियों को अपनी गलती का अहसास हुआ। उसके बाद सीबीआई टीम विप्लव सिंह के घर पहुंची। बता दें कि अतीत में ईडी भी जब विप्लव सिंह के यहां छापा मारने पहुंची तो गफलत में मदन घाड़ूई के घर पहुंच गई थी।

Related Posts

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, कोई...

Desk: कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार तड़के एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस के अनुसार...

UGC NET EXAM 2025: 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026...

Desk: जो छात्र UGC NET EXAM 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel