दिल्ली : बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है। आईटीओ (ITO) बिल्डिंग में भीषण आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 21 गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं आग लगने से आसपास में आफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
ITO बिल्डिंग में लगी भीषण आग
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के आईटीओ स्थित सीआर बिल्डिंग में आज दोपहर अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। उस दौरान बिल्डिंग में मौजूद लोग जान बचाने के लिए खिड़की से निकले। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि दमकल की 21 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। इसके बाद दमकल के कर्मी आग बझाने में जुटे। इस दौरान दमकल कर्मियों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना में अभी तक किसी हताहत की सूचना नहीं है।