पटना : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार में नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के नाम पर मुहर लग गई है। नीतीश सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। निगरानी के डीजी आलोक राज को बिहार पुलिस का नया प्रभारी कप्तान बनाया गया है। उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं आलोक राज
बता दें कि आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आलोक राज निगरानी के डीजी के अतिरिक्त बिहार के डीजीपी का दायित्व भी निभाएंगे। वहीं, आरएस भट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया गया है। आईपीएस अधिकारी आलोक राज सीएम नीतीश कमार से मिलने पहुंचे। डीजीपी आलोक राज पुलिस मुख्यालय पहुंचे। पदभार ग्रहण किया। आरएस भट्टी ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। साथ ही पुलिस मुख्यालय में एडीजी जीएस गंगवार ने उनका भव्य स्वागत किया। डीजीपी आलोक राज ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि अपराधियों के दिलो में पुलिस का डर होना चाहिए।
यह भी पढ़े : Big Breaking : DGP भट्टी की विदाई, CISF के बनाए गए DG
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights