गुवाहाटी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आज तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज के मैच में टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बता दें कि टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे है। अगर भारतीय टीम आज का मैच जीतता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा।
