बेंगलुरू : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज यानी रविवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता। पहले गेंदबाजी करेगा। टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है। यह मैच जीतकर सीरीज को 4-1 करना चाहेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह सीरीज पहले ही 3-1 से जीत चुकी है।
